Tuesday, July 1, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार बना आशा की किरण

  • लक्ष्मीबाई के परिवार को मिला पेंशन और राशन कार्ड, जल्द ही अटल आवास योजना का मिलेगा लाभ

रायपुर: प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार कोंडागांव नगर के सुभाष चंद्र बोस वार्ड में रहने वाली लक्ष्मीबाई विश्वकर्मा के परिवार के जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है। वर्षों से झोपड़ी में जीवन बिता रहे इस परिवार को पहली बार शासन की योजनाओं का लाभ मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे स्थित एक छोटे से झोपड़ी में रह रहे इस परिवार के पास अब तक न राशन कार्ड था, न ही वोटर आईडी में नाम दर्ज था। आर्थिक तंगी के चलते परिवार मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित था। परिवार को पॉलिथीन की छत के नीचे जीवन बिताना पड़ रहा था। लेकिन इस बार सुशासन तिहार ने उनके जीवन में बदलाव लेकर आया।

सुशासन तिहार के प्रथम चरण के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के सहयोग से लक्ष्मीबाई के परिवार का आवेदन भरवाया। तत्पश्चात उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शामिल किया गया और गरीबी रेखा का राशन कार्ड भी प्रदान किया गया। कोण्डागांव नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी है कि अब इस परिवार को अटल आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार की इस पहल पर लक्ष्मीबाई ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img