Monday, April 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर : पक्के मकान का सपना हुआ पूरा बारिश के दिनों की...

रायपुर : पक्के मकान का सपना हुआ पूरा बारिश के दिनों की परेशानियों से राहत

रायपुर: जरूरतमंद परिवारों का सपना होता है कि उनका अपना पक्का मकान हो, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण हर कोई इस सपने को साकार नहीं कर पाता। ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किसी वरदान से कम नहीं है। कोण्डागांव जिले के कई गरीब परिवारों के इस सपने को यह योजना साकार कर रही है। ऐसे ही हितग्राही ग्राम पीपरा निवासी श्री महेन्द्र पटेल है, जो आज अपने परिवार के साथ पक्के मकान में सुखद जीवन यापन कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर व केशकाल विकासखण्ड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पीपरा के हितग्राही महेन्द्र पटेल सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। रोज सुबह वह बाजार में सब्जी बेच कर कुछ रुपये कमाते हैं, जिसे बच्चों की पढ़ाई के खर्चों में और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में लगते हैं। कच्चे मकान में रहते हुए उनकी पत्नी और बच्चों के मन में हमेशा खुद का पक्का घर होने की ख्वाहिश उमड़ती रहती थी।

योजना अंतर्गत उन्हें सरकार की ओर से कुल राशि 01 लाख 20 हजार रूपये व महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत् 90 दिवस का मेहनताना मिला, जिससे वह अपने परिवार के लिए एक छोटा सा पक्का मकान बनाया। अब उसके पास एक पक्का घर है।

आवास के साथ कई योजनाओं का मिला लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलते ही उन्हें स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण व महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत शौचालय का लाभ मिला। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् गैस कनेक्शन मिला। इसके साथ ही सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली के एकल बत्ती कनेक्शन का लाभ मिला। इस प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से महेंद्र का जीवन पहले से बेहतर हुआ है। महेन्द्र और उसके परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular