Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: कॉमिक्स निर्माण का प्रशिक्षण स्कूलों तक पहुंचे- स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ...

रायपुर: कॉमिक्स निर्माण का प्रशिक्षण स्कूलों तक पहुंचे- स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी

रायपुर: स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉमिक्स निर्माण में जो प्रशिक्षण आपने लिया है वह स्कूलों तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण तभी सफल होता है, जब प्रशिक्षण में कही गई बातों को आत्मसात कर हम उसे बच्चों तक पहुंचाएं। स्कूल शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने नवीन गतिविधियों के माध्यम से खेल-खेल में पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत किए गए प्रावधानों के अनुसार बच्चों को उनकी मनोदशा, मनोभावना को समझ कर क्रमशः सीखना है और सीखने और सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ही कॉमिक्स निर्माण की यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इस अवसर पर एससीईआरटी के संचालक श्री राजेंद्र कुमार कटारा, अतिरिक्त संचालक श्री जे. पी. रथ, डाइट की प्राचार्य डॉ. निवेदिता सिंह भी उपस्थित थी।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular