Tuesday, December 30, 2025

              रायपुर : गरीबी-कर्ज से परेशान तबला वादक बन गया लुटेरा, बुजुर्ग महिलाओं को बनाया शिकार, पता पूछने के बहाने करता था चेन स्नैचिंग

              RAIPUR: रायपुर में गरीबी से तंग होकर एक संगीतकार लुटेरा बन गया। कर्ज उतारने के लिए उसने चेन स्नैचिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट की 3 सोने की चेन बरामद हुई है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

              पुलिस ने 55 साल के चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कुमार पंडित तबला वादन का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी और वह कर्ज में डूब गया था। इसके चलते उसने लूट करना शुरू कर दी और बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था।

              पुलिस को आरोपी के पास से करीब 3 लाख 10 हजार रुपए की तीन सोने की चैन भी बराबर हो गई है।

              पुलिस को आरोपी के पास से करीब 3 लाख 10 हजार रुपए की तीन सोने की चैन भी बराबर हो गई है।

              20 दिन में की 3 वारदात, सब का पैटर्न एक

              आरोपी ने 20 दिन में चेन स्नैचिंग की तीन वारदातें की। पहली वारदात 4 मई को मेनका मंगवानी के साथ हुई। वह भोजन के बाद घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान उनकी चेन खींचकर भाग निकला। फिर दूसरी वारदात 8 मई को राजकुमारी साहू के साथ की। वह बरामदे में बैठी हुई थी। इसके बाद 22 मई को उमा गुरुवाणी के गले से उनके ही घर के सामने से चेन स्नैचिंग की।

              हाथ में पर्ची देकर ध्यान भटकाया और छीन ली चेन

              पुलिस जांच में पता चला कि तीनों वारदातों का पैटर्न एक ही जैसा है। आरोपी सभी महिलाओं के पास पता पूछने के बहाने गया था। उसने हाथ में पर्ची देकर उनका ध्यान भटकाया फिर गले से चेन खींच कर भाग निकला। आरोपी ने 60 साल से ज्यादा की उम्र वाली महिलाओं को टारगेट किया। जिससे कि वह वारदात करके आसानी से भाग सके।

              CCTV में दिखा चोर का चेहरा

              इस मामले में पुलिस ने इलाके 100 से ज्यादा CCTV कैमरों को खंगाला। आरोपी बाद ही शातिर था वह वारदात के समय चेहरे को ढक कर जाता था, लेकिन पुलिस ने जब उसके रूट को फॉलो किया तो कुछ एक-दो जगहों में आरोपी का चेहरा नजर आ गया, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में आसानी हो गई।

              3 लाख 10 हजार की चेन बरामद

              इस मामले में पुलिस ने बैरन बाजार के रहने वाले कुमार पंडित को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 55 साल है। जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चेन स्नैचिंग करना कबूल किया। पुलिस को आरोपी के पास से करीब 3 लाख 10 हजार रुपए की तीन सोने की चैन भी बराबर हो गई है।


                              Hot this week

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              Related Articles

                              Popular Categories