Saturday, September 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाSECL के नाम नया कीर्तिमान…..शुक्रवार को एक ही दिन में 72 रेक...

SECL के नाम नया कीर्तिमान…..शुक्रवार को एक ही दिन में 72 रेक कोयले की लोडिंग कर रचा इतिहास….. कुल 5.38 लाख टन कोयला अधिक किया डिस्पैच

रायपुर। SECL के इतिहास में शनिवार का दिन बड़ी उपलब्धि के नाम रहा। एक ही दिन में SECL में 72 रैक कोयले की लोडिंग हुई, अब तक कीर्तिमान है। इससे पहले 56 रैक की लोडिंग हुई थी, जो उस वक्त की सबसे ज्यादा लोडिंग थी। 19 मार्च को एसईसीएल में 72 रैक कोयले की लोडिंग हुई थी।

SECL के मुताबिक 19 मार्च को कुल कोयला डिस्पैच 5.38 लाख टन से अधिक हुआ। अगर मार्च महीने की बात करें तो प्रतिदिन 56 रैक की लोडिंग होती रही, जो इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रेक लोडिंग के आंकड़ों में सबसे ज्यादा था।

अगर पिछले वर्ष की तुलना करें तो वार्षिक आधार पर SECL में पिछले वर्ष से इस वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन लगभग 10 रेक कोयले की लोडिंग ज्यादा हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष दैनिक औसत 35.5 रैक प्रतिदिन का था, जो इस वर्ष में बढ़कर 45.6 रेक प्रतिदिन पहुंच गया है। आपको बता दें कि SECL ने 19 मार्च 1 मिलियन से ज्यादा कोयला का उत्पादन किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular