Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG न्यूज़: छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़िया खेलकूद के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा उन्हें...

CG न्यूज़: छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़िया खेलकूद के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा उन्हें विशिष्ट पहचान…

  • दिलाने के लिए कृतसंकल्पित – श्रीमती भेंडिया
  • ग्राम सल्हाईटोला में किया गया विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ

बालोद: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़िया खेलकूद के संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा पूरे देश व दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोंच एवं कार्यों के फलस्वरूप विलुप्त हो रहे अनेक छत्तीसगढ़िया खेलों का वैभव पुनः वापस हो रहा है। मंत्री श्रीमती भेंडिया आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सल्हाईटोला में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक समारोह को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर और श्रीमती करिश्मा सलामंे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती दुग्गा, कृषि उपज मण्डी बालोद के अध्यक्ष श्री भोलाराम देशमुख, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुनीत सेन, सरपंच श्री नाथुराम ठाकुर, श्री पीयुष सोनी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थी।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज के साथ-साथ खेलकूद आदि को भी विशिष्ट पहचान मिला है। राज्य सरकार के सराहनीय प्रयासों के फलस्वरूप गिल्ली, भौंरा आदि विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़िया खेलों से आज हमारी नई पीढ़ी परिचित होकर गौरव का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ एवं सुडौल बनाए रखने के लिए खेल बहुत आवश्यक है। श्रीमती भेंडिया ने उपस्थित सभी लोगों को अनिवार्य रूप से खेल खेलने तथा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की योजना के अलावा मुंग, उड़द एवं अरहर जैसे दलहन फसलों की भी समर्थन मूल्य का निर्धारण करने की जानकारी दी। श्रीमती भेंडिया ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भागीदारी निभाने वाले सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सल्हाईटोला के सिंचाई नाला की मरम्मत कराने की घोषणा भी की। इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सरपंच श्री नाथुराम ठाकुर ने मंत्री श्रीमती भेंडिया एवं उपस्थित अतिथियों के समक्ष ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को भी रखा। कार्यक्रम में एस.डी.एम. श्रीमती रश्मि वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं आम नागरिक उपस्थि थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular