Wednesday, December 3, 2025

              इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी… माता पिता गए थे काम पर, घर लौटे तो बेटा फंदे पर लटका मिला

              दुर्ग: जिले के जेवरा-सिरसा चौकी अंतर्गत एक युवक ने रविवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। जिस समय उसने फांसी लगाई घर में कोई नहीं था। उसके माता पिता दोनों काम पर गए थे। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              जेवरा-सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। उनके पास सूचना आई थी कि करंजा भिलाई भाटापारा में किसी युवक ने फांसी लगा लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची। तो पता चला कि तुलाराम नेताम (26 वर्ष) नाम के युवक ने अपने घर में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

              जिस समय उसने फांसी लगाई, घर पर कोई नहीं था। माता-पिता रोजी मजदूरी करते हैं, और वो सुबह से ही काम पर गए थे। शाम को जब वो लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने काफी आवाज लगाई, लेकिन जब अंदर से कोई नहीं बोला और न दरवाजा खुला तो उन लोगों ने मोहल्ले के लोगों को बुलाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि तुलाराम फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

              नहीं पता चला आत्महत्या का कारण
              पुलिस के मुताबिक युवक के पास न कोई सुसाइड नोट मिला और न परिजन कोई कारण बता रहे हैं। इसलिए उसके खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल पाया है। अपने इकलौते बेटे की मौत से माता पिता सदमे में आ गए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              रायपुर : राजिम में यादव समाज द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित

                              मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आह्वान—“हर घर में कान्हा...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से स्कूल शिक्षा मंत्री यादव ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में ...

                              Related Articles

                              Popular Categories