Thursday, November 13, 2025

              छत्तीसगढ़ के दो IPS अफसरों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी… नेहा चंपावत NCRB और अभिषेक पाठक BSF के IG बनाए गए

              रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 के आईपीएस अफसरों को केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले बतौर आईजी इंपैनल किया था। इनमें 2004 बैच के चार आईपीएस हैं। जिसमें नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक के अलावा छत्तीसगढ़ में खुफिया चीफ का जिम्मा संभाल रहे अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला का नाम शामिल था। इनमें से आईपीएस अफसर नेहा चंपावत को NCRB का आईजी बनाया गया है तो वहीं 2004 बैच के अी आईपीएस अफसर अभिषेक पाठक को BSF का आईजी बनाया गया है।

              नेहा चंपावत को NCRB में IG की जिम्मेदारी मिली है

              नेहा चंपावत को NCRB में IG की जिम्मेदारी मिली है

              इसका आदेश भी दिल्ली से जारी हो चुका है। आईपीएस अफसर अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला को भी बतौर आईजी इंपैनल किया गया है। इनकी भी नियुक्ति का आदेश जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

              अभिषेक पाठक BSF के IG बनाए गए हैं।

              अभिषेक पाठक BSF के IG बनाए गए हैं।

              यहां एक बात ये भी है कि केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस अफसरों पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि तमाम आईएएस और आईपीएस अफसरों को सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। अभी हाल ही में प्रदेश के एक बड़े आईएएस अफसर को गृहमंत्री अमित शाह का निज सचिव बनाया गया है। वे भी छत्तीसगढ़ कैडर के ही आईएएस अफसर बताए जा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              रायपुर : चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

                              रायपुर: कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories