Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुरूष नसबंदी पखवाड़ा: लक्षित समूह के पुरूष जागरूक होकर परिवार नियोजन...

कोरबा: पुरूष नसबंदी पखवाड़ा: लक्षित समूह के पुरूष जागरूक होकर परिवार नियोजन कार्यक्रम में हो रहे शामिल…

  • पखवाड़े के दौरान 175 पुरूष नसबंदी और 85 महिला नसबंदी संपादित
  • 12 दिसम्बर तक चलेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंगिक समानता को दृष्टिगत रखते हुए 12 दिसम्बर तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटगा में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में इस पखवाड़े के दौरान विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भी लक्षित समूह के पुरूष अधिकाधिक संख्या में जागरूक होकर बढ-़चढ़कर परिवार नियोजन कार्यक्रम में भागीदारी निभाकर नसबंदी करा रहे हैं। पखवाड़ा प्रारंभ से अब तक जिले में कुल 175 पुरूष नसबंदी एवं 85 महिला नसबंदी संपादित किया जा चुका है। साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण के अस्थाई साधन हेतु छह हजार 111 कंडोम का वितरण किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में अवस्थित कंडोम बाक्स से स्वयं हितग्राही द्वारा 240 पैकेट कंडोम स्वप्रेरित होकर अपनाये गये हैं। जिले में पुरुषों की इस उत्साह को देखते हुए समयानुरूप निर्धारित लक्ष्य की उपलब्धि से राज्य स्तर पर में जिले को अग्रणी स्थान प्राप्त होने की संभावना है।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केसरी ने बताया कि जिले के कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन कर जिले के सभी पात्र पुरूष हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के दौरान जिले के एक्सपर्ट सर्जन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें है। उन्होने बताया कि 15 दिवसीय पखवाड़े के दौरान सभी विकासखंड मुख्यालय से हितग्राहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक नसबंदी कराने के लिए सभी लक्षित पुरूषों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य अमलों एवं मितानीनों को जिम्मेदारी दी गयी है। सीएमएचओ ने बताया कि पखवाड़े के दौरान राज्य शासन की ओर से प्रति पुरूष नसबंदी स्वीकारकर्ता को प्रोत्साहन राशि तीन हजार रूपए तथा प्रेरक को प्रोत्साहन राशि के रूप में चार सौ रूपए एवं  महिला नसबंदी में स्वीकारकर्ता को प्रोत्साहन राशि दो हजार रूपए एवं प्रेरक को प्रोत्साहन राशि के रूप में तीन सौ रूपए दिए जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular