Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरपहली बार स्टेडियम में बांटे गए सैनिटाइजर के पाउच और मास्क लेकिन...

पहली बार स्टेडियम में बांटे गए सैनिटाइजर के पाउच और मास्क लेकिन लोगों ने नहीं रखा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान; 7 दिनों में रायपुर से 1411 नए कोरोना संक्रमित मिले…

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। लापरवाही उजागर होने और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद व्यवस्था में बदलाव दिखे।

  • रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में प्रशासन और आयोजकों की लापरवाही उजागर करने के बाद दिखे बदलाव
  • लोगों को भी होना होगा जागरुक क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

रायपुर/ बुधवार को नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। 5 मार्च से जारी सीरीज में पहली बार सैनिटाइजर के पाउच और मास्क लोगों को बांटे गए। दरअसल पिछले दिनों दैनिक भास्कर ने स्टेडियम में बरती जा रही लापरवाही की खबरें प्रमुखता से दिखाईं थीं।

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में ये पाउच लोगों को बांटा गया।

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में ये पाउच लोगों को बांटा गया।

लोग नहीं मानें

कोरोना का मुश्किल दौर देखने के बाद भी लोगों ने जिम्मेदार व्यवहार नहीं दिखाया। तस्वीर मैच के दौरान रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की।

कोरोना का मुश्किल दौर देखने के बाद भी लोगों ने जिम्मेदार व्यवहार नहीं दिखाया। तस्वीर मैच के दौरान रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की।

इस मैच को देखने हजारों की तादाद में लोग स्टेडियम पहुंचे थे। यहां 50 प्रतिशत के करीब कुर्सियां खाली थीं मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। लोगों ने भी लापरवाह व्यवहार किया। मास्क लगाने की अनिवर्यता के बाद भी किसी का मास्क कान पर लटका दिखा, किसी ने मास्क से दाढ़ी ढक रखी थी तो किसी ने तस्वीरें खिंचवाने के चक्कर में मास्क को निकालकर जेब में डाल लिया था।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की थी एक कुर्सी छोड़कर बैठें।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की थी एक कुर्सी छोड़कर बैठें।

CM के निर्देश

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की इस तस्वीर में कोरोना से जागरुकता के निर्देश के पोस्टर के पास का नजारा देखिए।

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की इस तस्वीर में कोरोना से जागरुकता के निर्देश के पोस्टर के पास का नजारा देखिए।

मैच शुरू होने के ठीक पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैच के दौरान दर्शकों की संख्या स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से ज्यादा न रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अफसरों से कहा था खेल के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मैच के दौरान दर्शक मास्क लगाए रहें। यदि दर्शक मास्क नहीं लगाए पाए जाते हैं तो उन पर फाइन ठोका जाए। आरंग SDM के नेतृत्व में लोगों पर कार्रवाई के लिए 14 टीमें बनाई गई हैं। मगर कार्रवाई होती नजर नहीं आई।

7 दिनों में अकेले रायपुर से 1411 नए मरीज
बुधवार को रायपुर से 287 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 2 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को रायपुर से 306 मरीज मिले थे। 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।
सोमवार रात तक की स्थिति में 203 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1 शख्स की मौत हो गई। रविवार रात तक की स्थिति में रायपुर से 133 नए कोरोना मरीज मिले थे, 1 मौत भी हुई थी।

रायपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि हालात बिगड़े तो शहर में फिर से कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

रायपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं कि हालात बिगड़े तो शहर में फिर से कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

बीते शनिवार को रायपुर में 206 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को 121 नए मरीज मिले थे, 1 शख्स की मौत हुई थी । गुरुवार को 155 मरीज मिले थे और 1 संक्रमित की मौत हो गई थी। पिछले 7 दिनों में अकेले रायपुर शहर में 1411 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 319717 लोगों को कोरोना हो चुका है। ताजा आंकड़ों को देखें तो 5299 मरीज एक्टिव हैं, 3915 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular