Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में प्रदेश के 14...

BCC News 24: CG न्यूज़- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में प्रदेश के 14 पारम्परिक खेल विधाओं को किया गया शामिल

  • विभिन्न स्तरों में आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं

धमतरी: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदाय करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता लाने प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ की पारम्परिक 14 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है। इसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक इन तीन आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।

गौरतलब है कि आगामी अक्टूबर से शुरू होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विभिन्न स्तरों में खेल आयोजित किए जाएंगे। इनमें पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर, दूसरे स्तर पर जोन स्तर, तीसरे स्तर पर विकासखण्ड/नगरीय क्लस्टर स्तर, चौथे स्तर पर जिला स्तर, पांचवें स्तर संभाग स्तर और छठवें स्तर पर राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular