Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG कोरोना ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में 7 संक्रमित मरीजों की...

BCC News 24: CG कोरोना ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में 7 संक्रमित मरीजों की मौत.. 24 घंटे के दौरान 700 नए पॉजिटिव मिले; इनमें रायपुर और दुर्ग में ही 203 केस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है। 14 हजार 851 संदिग्ध नमूनों की जांच 700 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें अकेले रायपुर और दुर्ग जिले में से 203 मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 4.71% हो गई है। यह पिछले पांच-छह महीनों के दौरान एक दिन में मिली मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिन 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है, उनको दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको कोरोना भी था, जो घातक हुआ। मरने वालों में 4 रायपुर जिले के रहने वाले थे। वहीं दो मरीज दुर्ग और एक बेमेतरा के निवासी थी। इन मौतों को मिलाकर कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 14 हजार 54 हो गई है। वहीं संक्रमण की चपेट में आए लाेगाें की संख्या 11 लाख 61 हजार 254 हो चुकी है। इसमें से 3596 मरीजों का इलाज अब भी जारी है।

दुर्ग-भिलाई में सबसे अधिक मरीज

छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के सबसे अधिक 588 मरीज दुर्ग-भिलाई में ही हैं। उसके बाद रायपुर जिले का नंबर आता है। यहां 579 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजनांदगांव जिले में 388, कोरबा में 252, बलौदा बाजार और बेमेतरा में 175-175 और बिलासपुर में 165 एक्टिव केस हैं। इस समय प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां कोरोना के मरीज न हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular