Wednesday, February 12, 2025
Homeगुजरतअहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत, स्कूल...

अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत, स्कूल में सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचानक सीने में उठा था तेज दर्द, कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ी

गुजरात: अहमदाबाद के निजी स्कूल में शुक्रवार को 8 साल की बच्ची की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। गार्गी राणपरा सुबह की पारी में करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा। दर्द के बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिर गई।

थलतेज इलाके के स्कूल स्टाफ ने बच्ची को हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में बच्ची की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया है।

3 तस्वीरों में पूरा घटनाक्रम

गार्गी स्कूल स्टाफ के पास खड़ी है और उनकी बात सुन रही है।

गार्गी स्कूल स्टाफ के पास खड़ी है और उनकी बात सुन रही है।

सीने में दर्द होने के बाद गार्गी बेंच पर बैठ गई।

सीने में दर्द होने के बाद गार्गी बेंच पर बैठ गई।

बेंच पर बैठते ही जमीन पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद टीचर-स्टूडेंट्स मदद के लिए दौड़े।

बेंच पर बैठते ही जमीन पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद टीचर-स्टूडेंट्स मदद के लिए दौड़े।

अचानक सीने में उठा था तेज दर्द

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि स्टाफ ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस के स्कूल तक आने में देरी हो रही थी। इसके चलते गार्गी को स्टाफ कार से जायडस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

मुंबई में रहते हैं बच्ची के माता-पिता

गार्गी के माता-पिता मुंबई में रहते हैं। वह अहमदाबाद में दादा-दादी के पास ही रहती थी। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी स्कूल की जांच की है। गार्गी पूरी तरह स्वस्थ थी। जायडस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने कार्डिएक अरेस्ट की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular