Thursday, September 18, 2025

CG: ‘आज की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई’… नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान; सुसाइड नोट में लिखा- पति हमेशा मुस्कुराता रहे, उसे टीचर की नौकरी मिले

गरियाबंद जिले में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। - Dainik Bhaskar

गरियाबंद जिले में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गरियाबंद: जिले में सोमवार रात नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि ‘आज की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई। मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे पति हमेशा मुस्कुराते रहें’।

जानकारी के मुताबिक, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसूमखुंटा में घनश्याम ध्रुव और उसकी पत्नी पूनम ध्रुव रहते थे। दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बेरोजगार होने के चलते उनमें विवाद बढ़ने लगा था।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

दोनों बेरोजगार पति-पत्नी थे नौकरी की तलाश में

पति-पत्नी नौकरी की तलाश में थे, पर उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। सोमवार शाम को पति मंदिर गया था। जब लौटा, तो घर का दरवाजा बंद था। पति ने काफी आवाज लगाई। जब काफी देर दरवाजा नहीं खुला तो पति ने पड़ोसियों को बुलाया।

सुसाइड नोट में महिला ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।

सुसाइड नोट में महिला ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।

कमरे में मिली फांसी पर लटकती लाश

पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया तो बेडरूम में पत्नी की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। उसने पति के गमछे से फांसी लगाई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

नव विवाहिता की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।

नव विवाहिता की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।

सुसाइड नोट बरामद, जांच जारी

कमरे से मिले सुसाइड नोट में पति के शिक्षक बनने की कामना भगवान से की गई है। आगे लिखा है कि उसकी वनरक्षक की नौकरी नहीं लग सकी। शादी में मिले सारे गहने, फर्नीचर और सारा सामान माता-पिता को लौटाने के लिए भी कहा है।

महिला के शव को कमरे से बाहर निकालते हुए परिजन। मौके पर लगी आसपास के लोगों की भीड़।

महिला के शव को कमरे से बाहर निकालते हुए परिजन। मौके पर लगी आसपास के लोगों की भीड़।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से पूछताछ जारी

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पति और मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन...

                                    रायपुर : पौंसरी जलाशय और लखराम एनीकट के कार्यों के लिए 6.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बिलासपुर की...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories