Thursday, July 3, 2025

CG: रायपुर ED दफ्तर में हाजिर नहीं हुए रणबीर कपूर… एक्टर से सट्‌टा ऐप प्रमोशन को लेकर होनी है पूछताछ; हवाला से पैसे लेने का आरोप

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में एक्टर रणबीर कपूर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने अभी तक हाजिर नहीं हुए। ED ने समन जारी कर उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे रायपुर के क्षेत्रीय दफ्तर में बुलाया था। एक्टर को समन ऑनलाइन सट्टा ऐप को प्रमोट करने के लिए भेजा गया था। अगर शाम 5 बजे तक रणबीर नहीं आते हैं तो ED उन्हें फिर से समन भेजेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ चंद्रकार के बनाए ऑनलाइन सट्टा ऐप का प्रमोशन रणबीर कपूर ने किया था। इसके लिए उन्हें हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। इस मामले में एक्टर से ED जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

रणबीर ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे थे। इसके साथ ही वो ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे

रणबीर ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे थे। इसके साथ ही वो ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे

हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है ED

ऑनलाइन सट्टा बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वह पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ED की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

15 सितंबर को ED ने दी आधिकारिक जानकारी, कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए कैश और गोल्ड के सामान।

15 सितंबर को ED ने दी आधिकारिक जानकारी, कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए कैश और गोल्ड के सामान।

417 करोड की अवैध संपत्ति जब्त

ऑनलाइन सट्टा ऐप्लिकेशन से जुड़े लोगों के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ED ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।

सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में दुबई में हुई थी। इसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में दुबई में हुई थी। इसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

सटोरिए की शादी में 200 करोड़ खर्च

फरवरी 2023 में सट्‌टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इस शादी समारोह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। परिवार को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। इसके अलावा शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था।

वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी।

सौरभ चंद्राकर की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

सौरभ चंद्राकर की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

इन सेलेब्स से भी हो सकती है पूछताछ

इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है।

क्या है पूरा मामला

  • छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था।
  • ED के सूत्रों की माने तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
  • इसी साल फरवरी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
  • पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।

                              Hot this week

                              रायपुर : सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिल रहा खाद और बीज

                              मुख्यमंत्री ने समय पर आपूर्ति के दिए निर्देशरायपुर (BCC...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img