Thursday, November 13, 2025

              CG: सपना देखकर उठा और भतीजी को कुल्हाड़ी से मार डाला… खाट पर सो रही थी लड़की, बड़े पापा ने सिर पर किए कई वार; मौत

              अंबिकापुर: जिले से लगे बांकीपुर गांव में बड़े पिता ने घर में सो रही अपनी ही 14 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी। आरोपी सोते हुए सपना देख रहा था, अचानक नींद से जागा तो उसे भ्रम हुआ कि कोई उसे मारने आया है। उसने टांगी उठाई और घर में सो रही भतीजी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पूरी वारदात अंबिकापुर के थाना गांधीनगर क्षेत्र की है।

              पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांकीपुर निवासी रामनारायण पैकरा की पुत्री पूनम पैकरा (14) घर में खाट पर सो रही थी। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे उसके बड़े पिता चंद्रभान टांगी लेकर पहुंचा और उसने पूनम पैकरा के सिर पर वार कर दिया। टांगी के वार से पूनम की मौके पर मौत हो गई।

              अंबिकापुर से लगे बांकीपुर गांव में बड़े पापा ने भतीजी की हत्या कर दी।

              अंबिकापुर से लगे बांकीपुर गांव में बड़े पापा ने भतीजी की हत्या कर दी।

              नींद से जागा और संदेह पर हत्या
              घटना की सूचना पर सुबह गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी चंद्रभान पैकरा को पुलिस ने घर से ही हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नींद से उठा तो उसे लगा कि सिधमा निवासी एक व्यक्ति उसकी हत्या करने आया है। उसे ऐसा लगा कि वह खाट पर सोया है तो उसने टांगी से वार कर दिया।

              कोई दुश्मनी या विवाद नहीं

              गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामले में परिवार के अन्य सदस्यों का बयान दर्ज किया है। परिवार में कोई रंजिश या विवाद जैसी बात सामने नहीं आई है। आरोपी के भ्रम के कारण बेवजह बालिका की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

                              जनदर्शन में वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने...

                              रायपुर : सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से मिला छुटकारा – शिव कुमार कसेर

                              प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को...

                              Related Articles

                              Popular Categories