Friday, November 14, 2025

              CG: शराब के नशे में भगवान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़… आसपास के लोगों ने की शिकायत, पुलिस ने किया नशेड़ी युवक को गिरफ्तार, FIR दर्ज

              RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में आधी रात को भगवान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ किया है। जिसके बाद आसपास मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नशेड़ी ने इस दौरान मूर्ति के आसपास मौजूद अन्य समानों को भी इधर-उधर कर दिया। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

              पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना सिद्धार्थ चौक के पास की है। आरोपी चेतन शर्मा बुधवार की रात 12 बजे के करीब शराब के नशे में धुत था। वो सड़क से गुजर रहा था। तभी सड़क के किनारे एक पेड़ के नीचे भगवान की मूर्ति रखी हुई थी। युवक नशे की हालत में पेड़ के पास पहुंच गया। उसने पहले मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की। फिर वहां आसपास मौजूद कुछ अन्य सामानों को इधर-उधर कर दिया। फिर लड़खड़ाते पैरों से अपने घर की ओर चला गया।

              आसपास के लोगों ने की शिकायत

              इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सुबह उठकर देखा तो वे हैरान हो गए। उन्होंने इस हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर की। फिर इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पास ही मोहल्ले के ही रहने वाले चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। मामलें में आगे की कार्रवाई जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी

                              मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों को...

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ग्रामीण बन रहे ऊर्जादाता

                              अतिरिक्त बिजली से हो रही आमदनीरायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली...

                              Related Articles

                              Popular Categories