Tuesday, September 16, 2025

CG: हाईटेंशन तार से छू रहे बांस से लगा करंट… किशोरी ने पकड़ लिया था बांस, बचाते हुई युवती भी झुलसी; दोनों गंभीर

अंबिकापुर: शहर से लगे बिशुनपुर खुर्द क्षेत्र में आज दोपहर घर के पास से गुजरे हाईटेंशन तरंगित तार से छू रहे बांस को पकड़ लेने से एक किशोरी व युवती झुलस गईं। करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर है। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिशुनपुर खुर्द गोरसीडबरा में रहने वाली 15 वर्षीय रिया ने आज दोपहर 1.30 बजे के करीब घर की बाड़ी से गुजरे तरंगित हाईटेंशन तार से सटे कच्चे बांस को खेल-खेल में पकड़ लिया। कच्चे बांस में करंट प्रवाहित होने के कारण रिया उससे चिपक गई। रिया को बांस से चिपका देखकर वहीं रहने वाली 19 वर्षीय निशा ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

लोगों ने बचाया, अस्पताल में दाखिल
आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को बांस से अलग किया। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर आरक्षक अजय मिश्रा व चालक ललित द्वारा तत्काल बिशुनपुर पहुंचकर दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

लापरवाही के कारण हादसा
बिशुनपुर में जहां घटना हुई, वहां रिहायशी इलाका है। मकान से लगे बाड़ी में लगाए गए बांस बढ़ते हुए हाई टेंशन लाइन को छूने लगे। इसके कारण कई बार चिंगारी भी निकलती रही। इसपर ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण हादसा हुआ। विद्युत विभाग भी ग्रामीण इलाकों में पेड़ों एवं बांस के हाईटेंशन तारों से छू जाने को लेकर लापरवाह रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories