Friday, November 14, 2025

              CG: टावर पर चढ़कर लोगों ने हाथियों से बचाई जान… घंटों तक टावर के ऊपर बैठे रहे, 55 से ज्यादा हाथी थे मौजूद

              मनेंद्रगढ़: जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथियों से बचने घंटों देर तक हाईटेंशन टावर के ऊपर लोग बैठे रहे। नीचे 55 हाथियों का दल मौजूद था। हाथी जब वहां से चले गए तब लोग टावर से नीचे उतरे। बता दें कि लोग हाथियों को देखने पहुंचे थे। तभी हाथी उनके करीब आए पहुंचे थे।

              हाथियों का यह दल लगातार कोरिया और कोरबा जिले के सरहदी क्षेत्र में घूम रहा है। वहीं वनविभाग का अमला भी लगातार इनकी निगरानी का दावा कर रहा है।

              हाईटेंशन लाइन के टावर के ऊपर इस तर घंटों देर तक लटकते रहे लोग।

              हाईटेंशन लाइन के टावर के ऊपर इस तर घंटों देर तक लटकते रहे लोग।

              हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह

              वन विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। हाथियों ने आसपास के क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसका आंकलन कराकर उचित मुआवजा देने की बात कही जा रही है।

              एनएच 130 पर सड़क पार करते हुए हाथियों का दल।

              एनएच 130 पर सड़क पार करते हुए हाथियों का दल।


                              Hot this week

                              रायपुर : महासमुंद जिले में कुल 452 कट्टा धान जब्त

                              रायपुर: महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी...

                              Related Articles

                              Popular Categories