Thursday, November 13, 2025

              CG: IPS अफसर के माता-पिता और नानी की हादसे में मौत… कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर; फॉर्म हाउस से लौटते वक्त हादसा

              BHILAI: भिलाई में हुए एक सड़क हादसे में लेह-लद्दाख में पदस्थ IPS अफसर पीडी नित्या के माता-पिता और नानी की मौत हो गई। जामुल पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए तीनों शवों को लाल बहादुर अस्पताल सुपेला पहुंचाया। तीनों शवों को मर्चुरी में रखा गया है।

              जामुल पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि जामुल-अहिरवारा रोड पर ढौर चौक के पास हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रेलर ने कार को सामने से टक्कर मार दी है। ट्रेलर चालक मौके से भाग चुका था। कार में तीन लोग बुरी तरह लहुलुहान हालत में थे। पुलिस ने उन्हें कार से बाहर निकाला और सुपेला अस्पताल भेजा।

              दुर्घटनाग्रस्त कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

              दुर्घटनाग्रस्त कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

              फॉर्म हाउस से लौटते वक्त हादसा

              घटना स्थल पहुंचे सत्य नारायण ने बताया कि कार उनके चचेरे भाई पी वेंकट रत्नम (65 साल) चला रहे थे। वो स्मृति नगर में रहते थे। मंगलवार को अपनी पत्नी पी शांति (60 साल) और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास के साथ बेरला अपने फॉर्म हाउस गए थे। वहां वक्त गुजारने के बाद मंगलवार देर शाम कार नंबर CG 07 AS 4731 से वो अपने घर स्मृति नगर लौट रहे थे।

              रात करीब 8 बजे वो जैसे ही ढौर चौक के पास पहुंचे, जामुल से अहिरवारा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर CG 07 BE 7002 ने कार को सामने से टक्कर मार दी।

              शवों को देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गय।

              शवों को देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गय।

              कार में ही तीनों की मौत

              ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पूरा इंजन सामने से पिचक गया। कार में सवार तीनों लोगों की अंदर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल तीनों को कार से बाहर निकाला और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों बुजुर्गों को मृत घोषित कर दिया।

              दुर्घटना स्थल पहुंचे मृतकों के परिजन से जानकारी लेती पुलिस।

              दुर्घटना स्थल पहुंचे मृतकों के परिजन से जानकारी लेती पुलिस।

              बेटे-बेटी की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार

              दंपति पी वेंकट रत्नम और पी शांति की बेटी पीडी नित्या IPS और उनके पति ऑफिसर हैं। नित्या वर्तमान में लद्दाख में SSP हैं। वहीं दंपति का बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। माता पिता की मौत की सूचना मिलते ही ये लोग फौरन भिलाई के लिए रवाना गहुए। आज उनकी मौजूदगी में माता पिता और नानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

              पी वेंकट रत्नम की बेटी पी डी नित्या लद्दाख की SSP हैं।

              पी वेंकट रत्नम की बेटी पी डी नित्या लद्दाख की SSP हैं।

              ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

              दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके पर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दूसरे ड्राइवर को बुलाकर ट्रेलर को जामुल थाने पहुंचाया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को जामुल एसीसी से क्रेन बुलवाकर थाने लाया गया। फिलहाल, पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : महासमुंद जिले में कुल 452 कट्टा धान जब्त

                              रायपुर: महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              Related Articles

                              Popular Categories