Tuesday, July 1, 2025

KORBA: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोरबा से इश्कृत कौर और आर्य सेठी ने जीते पदक…

इश्कृत कौर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में कक्षा 8वी का छात्रा है

कोरबा (BCC NEWS 24): 15वी अंतर्राष्ट्रीय कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में गुजरात के वीर नर्मद साउथ यूनिवर्सिटी में दिनांक 27 नवम्बर से 29 नवम्बर को आयोजित की गई थी जिसमे छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से वीरभद्र प्रकाश पैकरा ने अंडर 12 वर्ष -45 किग्रा में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ एवं भारत को पहला पदक दिलाया,बालको के यशराज खरे ने अंडर 16 वर्ष -62 किग्रा में कांस्य पदक जीता यशराज बाल्को टाउनशिप स्कूल का छात्र है एवं विधि विजयवर्गीय ने अंडर 12 वर्ष में -36 किग्रा में कांस्य पदक जीता, विधि दिल्ली पब्लिक स्कूल में 5वी कक्षा की छात्रा है एवं 4थी फ़ेडरेशन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इश्कृत कौर छाबरा ने अंडर 14 वर्ष +58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर कोरबा ज़िले को गौरवान्वित किया,इश्कृत कौर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में कक्षा 8वी का छात्रा है इनके पिता जसमीत सिंह छाबरा ने बधाई देते हुए कहा हमारी बिटिया ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है एवं आर्या सेठी ने बालिका वर्ग में अंडर 12 वर्ष -27 किग्रा में कांस्य पदक जीता।

आर्य सेठी ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में क्लास 5वी की छात्रा है इनके पिता अमित सेठी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।ज़िला कुडो संघ अध्यक्ष एवं लेवल अप मिक्स मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल संचालक एवं मुख्य कोच प्रेमराज बंजारे एवं कोच देवशीष कश्यप ने बधाई एवं शुभकामनाए दी।अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे ने बताया 15वी अंतर्राष्ट्रीय अक्षय कुमार कुडो प्रतियोगिता में अभिनेता अक्षय कुमार एवं अभिनेत्री दिशा पटानी मुख्य अतिथि थे पूरे देश से 2500 खिलाड़ी एवं 8 अलग अलग देश के खिलाड़ियो ने अपना दमखम्ब दिखाया । इस उपलब्धि पर ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश कृष्टोफ़र,उपाध्यक्ष कूडो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,अजीत शर्मा,दानिश अहमद,सुयश चंद्रा,देवशीष कश्यप,बिस्वजीत मण्डल,विनोद शर्मा, ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन जी बधाई शुभकामनाएँ दी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img