Tuesday, September 16, 2025

CG: हाईवा के कुचलने से पिता और 2 बच्चियों की मौत… रायपुर में बाइक से स्कूल छोड़ने के दौरान हादसा, लोगों ने किया चक्काजाम; ड्राइवर फरार

RAIPUR: रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक पर स्कूल छोड़ने जा रहे पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

हाईवा की टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। फिर वाहन चालक दोनों बेटी रिया यादव और वंशिका यादव समेत पिता शिवनाथ को बुरी तरह कुचलते हुए फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़।

दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़।

लोगों ने किया चक्काजाम

घटना के विरोध में राजिम-रायपुर मुख्य मार्ग पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोबरा नवापारा पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया।

ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है।

ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है।

लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। बहरहाल पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस घटना के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories