KORBA: कोरबा में सिविल लाइन, रामपुर थाना और कोतवाली थाना की संयुक्त टीम ने तीन शातिर बदमाशों को कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी होली त्योहार और लोकसभा चुनाव के बीच किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पकड़े गए आरोपी में एक पड़ोसी जिले का रहने वाला हैं, जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज होना बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी रुपेश गिरी गोस्वामी (30 साल) निवासी ग्राम धाराशिव खोखरा थाना पामगढ़ जिला- जांजगीर चांपा, नरेंद्र कुमार चौहान (28साल ) निवासी डेंगू नाला कोहड़िया चौकी सीएसइबी थाना सिविल लाइन कोरबा, कोमल पटेल (28 साल) निवासी पुरानी बस्ती पीपल चौक थाना कोतवाली कोरबा के रहने वाले हैं।
तीनों आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद
आरोपी रुपेश गिरी गोस्वामी ग्राम धारा शिव को ऑडिटोरियम घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से पास में रखे एक देसी कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा है। वहीं नरेंद्र कुमार चौहान अंधरीदाई मंदिर के पास एक देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी कोमल पटेल को राताखार के पास एक देसी कट्टा, एक देशी रिवॉल्वर, 2 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक घूम रहे थे आरोपी- एसपी
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबीर से थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ घंटाघर के पास अपराध की कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने सजगता से बड़ी घटना होने से रोक लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर होली या फिर आने वाले लोकसभा चुनाव में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। इसके बाद पुलिस की टीम गठित की गयी और तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
(Bureau Chief, Korba)