Friday, September 19, 2025

CG : मुरूम खदान में डूबकर युवक की मौत, घर जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ता भटका; SDRF ने निकाला शव

दुर्ग: जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उम्दा हाउसिंग बोर्ड के पास एक मुरूम खदान में डूबने से 21 साल के युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर पानी से बाहर निकाला। पुरानी भिलाई पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड उम्दा भिलाई 3 में काफी पुरानी मुरुम खदान है। खदान काफी गहरा है और वहां पानी भरा हुआ है। पदुम नगर भिलाई 3 निवासी इजलाल अहमद का बेटा हिलाल अहमद शनिवार शाम को नमाज अदा करने वहीं पास के मस्जिद में गया था। हिलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। वो रात में मस्जिद बंद होने तक वहीं रुक गया।

शव को बाहर निकालने के बाद भिलाई तीन पुलिस और एसडीआरएफ।

शव को बाहर निकालने के बाद भिलाई तीन पुलिस और एसडीआरएफ।

जब रात में मस्जिद बंद होने लगी, तो हिलाल भी वहां से घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ता भटक गया और उम्दा की तरफ चला गया। वहां वो मुरूम खदान में गिरने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हिलाल जब रात में घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुरुम खदान में किसी की लाश मिली है।

पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान परिजनों से कराई। परिजनों ने शव की पहचान हिलाल के रूप में की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्चुरी भेजा गया।

पिता आरपीएफ में इंस्पेक्टर

हिलाल के पिता इजलाल अहमद आरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। उनके 3 बेटे हैं, जिनमें ये सबसे छोटा था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा निलंबित

                                    निःशुल्क गणवेश वितरण में अनियमितता पर हुई कार्रवाईरायपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज...

                                    रायपुर : मंत्री रामविचार नेताम ने दिए जांच के निर्देश

                                    प्रयास विद्यालयों में सामग्री खरीदी की होगी जांच रायपुर: आदिम...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories