Thursday, December 4, 2025

              छत्तीसगढ़ : पेड़ से टकराई बाइक, 3 दोस्तों की मौत, शादी में जाने के लिए निकले थे; सुबह सड़क किनारे गड्ढे में मिले शव

              RAIGARH: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार देर शाम पेड़ से बाइक टकराने के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा ब्लॉक के सुबरा गांव निवासी खुलेश्वर पैंकरा, विजय भोय और लक्ष्मण चौहान को गेरुपानी में एक शादी समारोह में शामिल होने जाना था। इसके लिए तीनों एक ही बाइक पर शनिवार शाम करीब 7 बजे घर से निकले थे।

              छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार देर शाम पेड़ से बाइक टकराने के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई।

              छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार देर शाम पेड़ से बाइक टकराने के चलते तीन दोस्तों की मौत हो गई।

              मृतकों के नाम

              1. विजय भोय, उम्र 20 साल
              2. लक्ष्मण चौहान, उम्र 24 साल
              3. कुलेश्वर पैंकरा उम्र 18 साल

              टक्कर लगते ही बाइक सहित गहरे गड्ढे में गिरे तीनों

              इस दौरान रास्ते में कर्नाहल पुल के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद बाइक सहित तीनों सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों ही युवकों की उम्र 20 साल के आसपास थी।

              सड़क से दूर जाकर गिरे तीन दोस्त, तीनों की मौत।

              सड़क से दूर जाकर गिरे तीन दोस्त, तीनों की मौत।

              हादसे का पता अगले दिन सुबह चला

              बताया जा रहा है कि रात में हुए हादसे का पता लोगों को अगले दिन रविवार सुबह चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाकर मॉर्चुरी में रखवाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : मनेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और मजबूत

                              नवंबर में 577 मरीजों को मिला गुणवत्तापूर्ण उपचाररायपुर: राज्य...

                              KORBA : 35 तीर्थयात्रियों का दल श्रीरामलला दर्शन हेतु अयोध्याधाम के लिए रवाना

                              महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने  पार्षदों की पस्थिति में...

                              रायपुर : एमसीबी में अवैध धान विक्रय के संगठित गिरोह का मामला उजागर

                              नागपुर उपार्जन केन्द्र में अवैध धान विक्रय करते हुए...

                              रायपुर : राजिम में यादव समाज द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित

                              मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आह्वान—“हर घर में कान्हा...

                              Related Articles

                              Popular Categories