Bilaspur: सोशल मीडिया एप पर युवक के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो व फोटो के साथ उसके दोस्तों को सेंड करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जानकारी होने के बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पैन कार्ड का किया इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार व्यापार विहार निवासी राजू पिता दिलीप घोष (47) ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर सोशल मीडिया एप पर अश्लील वीडियो में अपना पैन कार्ड आने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उनका पैन कार्ड कहीं गुम हो गया है। कुछ दिनों पहले उसके व दोस्तों के मोबाइल पर अचानक अश्लील वीडियो अंजान नबर से आने लगे। वाट्सएप काल में वीडियो अपलोड करने वाला रुपए की डिमांड कर रहा है।
रुपए न देने पर दोस्तों के मोबाइल में अश्लील वीडियो भेज रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अश्लील वीडियो में उसका पैन कार्ड भी अपलोड कर दिया है। दोस्तों व रिश्तेदारों के बीच उसकी पेन कार्ड लगी अश्लील वीडियो भेज कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
(Bureau Chief, Korba)