Thursday, September 18, 2025

कोरबा: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 7 साल की बच्ची की मौत, 25 लोग घायल

कोरबा: जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 7 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के घुमानीडांड के हरमोड़ की है।

बताया जा रहा है कि बनखेता ग्राम पंचायत के कांसामार के लोग पिकअप में सवार होकर पिकनिक मनाने गए हुए थे। रविवार की रात पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।राहगीरों की मदद से सभी को पिकअप से बाहर निकाला गया।

डायल 112 की टीम ने 108 की माध्यम से सभी घायलों को कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिन्हें गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं घायल महिला ने बताया कि सभी कांसामार के रहने वाले हैं। सभी का इलाज चल रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories