Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़हाथी के बच्चे का मिला शव, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम....

हाथी के बच्चे का मिला शव, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम….

बलरामपुर। जिले के बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानपुर सर्कल में एक हाथी के बच्चे का शव पाया गया है. शव मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. विभाग ने हाथी के मौत के कारणों का वास्तविक कारण जानने पोस्टमार्टम कराया है. वहीं वर्तमान समय में बलरामपुर, वाड्रफनगर और रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के सरहदी क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिसमें 4 नर, 5 मादा एवं 3 बच्चे मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक, मानपुर सर्किल के मानिकपुर के कक्ष क्रमांक RF 759 में नाला के पास हाथी के बच्चे का शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना मिलते ही डीएफओ लक्ष्मण सिंह, एसडीओ एसएल वर्मा, रेंजर रविशंकर श्रीवास्तव समेत वन अमला मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया प्राकृतिक मृत्यु की आशंका जताई जा रही है.

वहीं वन विभाग ने सम्बन्धित क्षेत्रों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने तथा हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की समझाइश दी है. वन विभाग लगातार मानव हाथी द्वंद रोकने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular