Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित 100 फीट ऊंचे स्तंभ में किया...

कोरबा: रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित 100 फीट ऊंचे स्तंभ में किया गया ध्वजारोहण..

कोरबा/ रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल के कोरबा स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने झंडारोहण हेतु 100 फीट ऊंचे स्तंभ का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात् आज 16 दिसम्बर 2020 को इस स्तम्भ पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। देश की आन, बान, शान का प्रतीक यह विशाल राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा शहरवासियों को दूर से दिखाई देगा जिससे स्टेशन के साथ ही साथ शहर की भी सौंदर्यता बढे़गी.

ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय गान के सुमधुर धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर सहायक अभियंता चाम्पा , स्टेशन प्रबन्धक कोरबा,वाणिज्य निरीक्षक कोरबा ,वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य )सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular