Tuesday, September 16, 2025

रायपुर में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत… पहियों के नीचे दबा सिर, 100 मीटर तक घसीटता चला गया शरीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना रायपुर के कृषि महाविद्यालय से गुजरने वाली सड़क पर हुई। जोरा इलाके में हुई इस घटना में एक ऑयल टैंकर ने युवक को कुचल दिया।

भिलाई से रजिस्टर्ड है टैंकर।

भिलाई से रजिस्टर्ड है टैंकर।

तेज रफ्तार ऑयल टैंकर भारत पैट्रोलियम के मंदिर हसौद स्थित डिपो की ओर से आ रहा था। तेलीबांधा की ओर जा रहे इस टैंकर के पिछले पहियों में बाइक सवार युवक चपेट में आ गया। पहियों से बुरी तरह युवक का सिर कुचल गया। लगभग 100 मीटर तक उसका शरीर पहियों में फंसकर घसीटने लगा।मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास की दूसरे वाहन चालकों ने ऑयल टैंकर को रोका और पुलिस को खबर दी।

इस बाइक पर था युवक।

इस बाइक पर था युवक।

हादसे का शिकार होने वाले युवक की बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। युवक जिस गाड़ी पर सवार था उसका नंबर सीजी 23 H 2315 है। माना जा रहा है कि बाइक सवार ओवर टेक करते हुए टैंकर के पिछले पहियों से टकराकर गिरा होगा। जिससे वो हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई हो रही है।

पहियों में फंसा शरीर।

पहियों में फंसा शरीर।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories