Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कुसमुंडा खदान में हादसा, SECL को करोड़ों का नुकसान.. मिट्टी समतल...

कोरबा: कुसमुंडा खदान में हादसा, SECL को करोड़ों का नुकसान.. मिट्टी समतल करने वाले डोजर में अचानक लगी आग; वाहन पूरी तरह से जलकर खाक, ड्राइवर ने कहा- इंजन में गड़बड़ी के कारण लगी आग

कोरबा: जिले के SECL कुसमुंडा खदान में बुधवार को मिट्टी समतल करने वाले डोजर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। मौके पर तत्काल अधिकारी पहुंचे। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी खबर कर दी गई। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा एसईसीएल पाली फेस में मिट्टी समतल करने का काम विभागीय डोजर से किया जा रहा था। इसी दौरान डोजर के इंजन से अचानक चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग लग गई। चालक प्रताप सिंह आग को देखकर तुरंत डोजर से नीचे कूद गया। उसने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी। इधर आग लगने की खबर से खदान में हड़कंप मच गया। मौके पर एसईसीएल का पानी टैंकर भी पहुंचा और आग पर काबू किया।

आग पर पाया गया काबू।

आग पर पाया गया काबू।

आग से डोजर का इंजन, ऑयल, वायरिंग और चालक की सीट जल गई। आग पर काबू पाने तक लगभग पूरा वाहन जल चुका था। ड्राइवर ने कहा कि इंजन में गड़बड़ी के कारण आग लगी। आग से SECL को करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है। कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि खदान में लगी आग की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं दी गई है। अगर ऐसी कोई जानकारी आती है, तो मामले की जांच की जाएगी।

मंगलवार रात जशपुर में पार्किंग में लगी थी भीषण आग

6 दिसंबर की रात जशपुर जिले में ऑर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग स्थल पर भीषण आग लग गई। घटना में 12 बाइक जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। विधायक विनय भगत के दिवंगत पिता रामदेव राम की स्मृति में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। मामला सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के ग्राम घाघरा का है।

जशपुर जिले में मंगलवार रात पार्किंग में लगी आग से 12 बाइक खाक।

जशपुर जिले में मंगलवार रात पार्किंग में लगी आग से 12 बाइक खाक।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत राम देव भगत की पुण्यतिथि पर हर साल की तरह इस साल भी बेटे जशपुर विधायक विनय भगत ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। ऑर्केस्ट्रा चल ही रहा था कि इसी दौरान अचानक स्टेज से कुछ दूरी पर बने पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास खड़ी करीब एक दर्जन बाइक जलकर खाक हो गई। आग बुझाने के लिए जशपुर से फायर बिग्रेड बुलाया गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular