Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- हादसा या खुदकुशी.. शिवनाथ नदी में कार...

BCC News 24: CG न्यूज़- हादसा या खुदकुशी.. शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे; पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर, बैरिकेड्स हटाकर नदी की ओर आगे बढ़े, तेज बहाव में बहे, 6 घंटे से तलाश जारी

छत्तीसगढ़: दुर्ग में देर रात एक कार शिवनाथ नदी में समा गई। कार में 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक न कार का पता चल सका है और न उसमें सवार लोगों का। सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम सुबह 6 बजे से नदी में सर्चिंग कर रही है। हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए हादसा है या सामूहिक आत्महत्या अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

जानकारी के मुताबिक एक कार रविवार देर रात 12.30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी। कार ब्रिज से न जाकर सीधे नदी की ओर जाने लगी। नदी में बाढ़ होने से की वजह से पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगाकर रखा है, जिससे की कोई नदी की तरफ न जा सके।

सर्चिंग के लिए नदी में जाती गोताखोरों की टीम।

सर्चिंग के लिए नदी में जाती गोताखोरों की टीम।

घटना स्थल से कुछ दूर पर ईंट भट्ठा बनाने वाले रहते हैं। उन्होंने बताया कि कार बैरिकेड्स के पास कुछ समय के लिए रुकी। इसके बाद कार से दो तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई।

घटना स्थल से काफी दूर कार को खोजते गोताखोर।

घटना स्थल से काफी दूर कार को खोजते गोताखोर।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ
नदी में कार बह जाने की सूचना लोगों ने डायल 112 को दिया। इसके बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। रात में काफी देर सर्च करने के बाद कहीं कुछ नहीं पता चला। जैसे ही सुबह हुई तड़के से ही गोताखोरों टीम वोट लेकर नदी में उतर गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular