Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA बिग न्यूज़- निगम क्षेत्र की सभी स्थाई एवं...

BCC News 24: KORBA बिग न्यूज़- निगम क्षेत्र की सभी स्थाई एवं अस्थाई दुकान मंगलवार को रहेंगी बंद, आदेश जारी.. साप्ताहिक आम बाजारों के खुलने का दिन भी निर्धारित, पढिये कौन-कौन से दिन कहा खुलेंगे बाजार

कोरबा (BCC NEWS 24): निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय द्वारा आदेश जारी कर निगम क्षेत्र में स्थित साप्ताहिक आम बाजारों व हटरी आदि के खुलने के दिन निर्धारित कर दिए गए हैं, जबकि निगम क्षेत्र की सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई दुकानों के साथ-साथ साप्ताहिक आम बाजारों एवं हटरी भी मंगलवार को बंद रखी जाएगी।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा के आदेश के तहत निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी प्रकार स्थाई एवं अस्थाई दुकानें पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश के रूप में मंगलवार को बंद रखने के आदेश प्रभावशील हैं, जिसके तहत निगम क्षेत्रांतर्गत सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई दुकानें मंगलवार को बंद रखी जा रही हैं। निगम क्षेत्र के साप्ताहिक आम बाजार एवं हटरी भी मंगलवार को अब बंद रहेगी, वहीं साप्ताहिक आम बाजार एवं हटरी खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार मुड़ापार आम बाजार सोमवार एवं शनिवार को लगेगा, बालको परसांभांठा आम बाजार शुक्रवार को खुलेगा, जबकि बालको हटरी मंगलवार को छोड़कर सभी दिन खुली रहेगी। इसी प्रकार बुधवारी आम बाजार बुधवार को लगेगा, जबकि वहॉं पर स्थित महिला समृद्धि दुकानें मंगलवार को छोड़कर सभी दिन खुलेंगी। कोरबा इतवारी आम बाजार रविवार, गुरूवार को संचालित होगा, वहीं रोजिना हटरी रविवार, गुरूवार एवं मंगलवार छोड़कर सभी दिन खुली रहेंगी। बांकीमोंगरा आम बाजार सोमवार को खुलेगा, वहीं बांकीमांेंगरा हटरी मंगलवार को छोड़कर सभी दिन खुली रहेगी। जमनीपाली आम बाजार शनिवार को खुलेगा, भैरोताल आम बाजार शनिवार को खुलेगा, कुसमुण्डा आम बाजार शुक्रवार को खुलेगा, जेल बस्ती आम बाजार सोमवार व गुरूवार को खुला रहेगा, दर्री आम बाजार रविवार को खोला जाएगा, जबकि वहॉं की हटरी मंगलवार को छोड़कर सभी दिन खुली रहेगी। घुड़देवा आम बाजार बुधवार को, बलगी आम बाजार गुरूवार को, मानिकपुर आम बाजार शुक्रवार को, गेवरा बस्ती आम बाजार गुरूवार को, चुनचुनी आम बाजार बुधवार को, मनगांव आम बाजार रविवार को एवं नरईबोध आम बाजार सोमवार को खोले जाएंगे। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने उक्ताशय के आदेश जारी करते हुए इन आम बाजारों एवं हटरी का संचालन पूर्व की भांति कोविड प्रोटोकाल के अनुसार संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular