Wednesday, May 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनांतर्गत जिलें में मॉडल क्लिनिक के...

छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनांतर्गत जिलें में मॉडल क्लिनिक के बाद अब डेडीकेटेड वाहनों से होगा मरीजों का ईलाज…

  • जिला पंचायत अध्यक्ष हरी झण्डी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना

बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजनांतर्गत जिलें में मॉडल क्लिनिक प्रस्तुत करने के बाद अब डेडीकेटेड वाहनों से मरीजों का ईलाज किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला खनिज न्यास के तहत 28 लाख 8 हजार रूपये की लागत से 5 वाहनों का खरीदी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।  उक्त वाहनों को आज जिला मुख्यालय स्थित सीएचएमओ कार्यालय परिसर से जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया।इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एम पी महिस्वर सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी गण उपस्थित रहें। डेडीकेटेड वाहनों में अब स्वास्थ विभाग की टीम जिलें के चयनित गांवों के सप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचकर आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेगा। इसके तहत प्रत्येक विकासखंड को 1 वाहन दिया गया है। उक्त टीम में डॉक्टर, फार्मसिस्ट एवं नर्स सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहतें है। डेडीकेटेड वाहनों से अब समय की बचत एवं सुविधाओं में विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत 10 माह में 81 हजार से अधिक मरीज हुए लाभांवित

छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आरंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना हाट बाजार क्लीनिक योजना का क्रियान्वयन जिलें में सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जा रहे है। इस वर्ष अप्रैल से लेकर आज दिनांक तक कुल 81 हजार 398 मरीजों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच कर लाभांवित की गयी है। इसके तहत विकासखण्ड बलौदाबाजार में 16 हजार 175  भाटापारा में 16 हजार 35,कसडोल में 15 हजार 617,पलारी में 12 हजार 282और सिमगा 21 हजार 289  लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। जिले में इस योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में छ: हाट बाजार अर्थात कुल 30 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहाँ मोबाइल मेडिकल टीम जाकर अपनी सेवा प्रदान करती है। क्लीनिक में मलेरिया,डेंगू,हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, गर्भवती माताओं हेतु एचआईवी वीडीआरएल परिवार नियोजन संबंधित प्रेगनेंसी,नेत्र परीक्षण, कुष्ठ,टीबी की जांच की जाती है। एवं परामर्श दिया जाता है साथ ही जरूरी दवाइयों का भी वितरण होता है। गौरतलब है कि पूर्व में प्रत्येक हाट बाजार में क्लीनिक के संचालन के लिए एक स्थायी कक्ष का भी निर्माण जिला खनिज न्यास निधि से किया  गया है। जिसकी राज्य स्तर में खूब प्रसंशा हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular