Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: प्रिंयका-बघेल की चुनावी रणनीति: कांग्रेस निकालेगी जन यात्रा, UP...

BCC NEWS 24: प्रिंयका-बघेल की चुनावी रणनीति: कांग्रेस निकालेगी जन यात्रा, UP से योगी सरकार का जाना तय, किसान, महिलाएं समेत सभी वर्ग नाराज- CM भूपेश

रायपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. योगी के राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है, कांग्रेस अपनी कमर कस कर चुनावी रणभेरी में विजय पताका लहराने उतर गई है. इसी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बीच करीब 1 घंटे की मीटिंग हुई. इस बीच यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति तैयार की गई.इस दौरान सीएम भूपेश और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच यूपी में जन सभाएं, रैलियां और चुनावी प्रचार के लिए रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी चुनाव के लिए चुनावी रणभेरी बज चुकी है. सीएम ने यूपी दौरे को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ वातावरण है.सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से वहां के नौजवान, किसान, महिलाएं, अनुसूचित जाति, व्यापारी समेत सभी वर्ग नाराज है. प्रारंभिक रूप से जो देखने को मिला इससे योगी सरकार का जाना तय है. यूपी में किसान और महिलाएं त्रस्त दिख रही हैं.

वहीं सीएम ने प्रियंका गांधी से हुई बैठक को लेकर कहा कि जनता के बीच जिन मुद्दों को लेकर जाना है, उसे लेकर चर्चा हुई,
कांग्रेस द्वारा जो यात्रा निकाली जानी है, उसे लेकर चर्चा की गई है. जनता के बीच कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी देंगे. यूपी सरकार से लोग हताश हैं.बता दें कि कल सीएम भूपेश बघेलन ने उत्तरप्रेदश के वाराणसी में किसान न्याय रैली से योगी सरकार को ललकारा था. उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ बहुत डरपोक है, उन्हें एयरपोर्ट पर बैठा रखा, न प्रियंका गांधी से मिलने दिया और न ही लखीमपुर खीरी के किसानों के परिजनों से मिलने दिया. योगी जैसा डरा इंसान मैने आज तक नहीं देखा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह तो काले अंग्रेज हैं, पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे कालों, से हम लोग लड़ने वाले लोग हैं. हमने तो सुना था, साधु संत किसी से नहीं डरते हैं, लेकिन यह योगी है, ना बहुत डरपोक है. वह हमारे दलितों से डरते हैं, वह हमारे किसानों से डरते हैं. वह हमारे युवाओं से डरते हैं और पुलिस को आगे करते हैं. अरे इतना डरपोक है, एक महिला प्रियंका गांधी वाड्रा से डर गया. लखीमपुर नहीं जाने दिया, 4 दिन तक जेल के अंदर बंद रखा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular