Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: ट्रेन की चपेट में आकर नाबालिग की मौत.. मंदिर जाने के...

CG: ट्रेन की चपेट में आकर नाबालिग की मौत.. मंदिर जाने के लिए रेलवे ट्रैक कर रही थी पार; लिंक एक्सप्रेस की चपेट में आई

जांजगीर-चांपा: जिले के नैला चौकी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। नहरिया बाबा मंदिर से 20 मीटर की दूरी पर नाबालिग लिंक एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। मृत लड़की का नाम प्रिया सूर्यवंशी (17 वर्ष) है, जो खैरा रोड नैला की रहने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे वो नहरिया बाबा मंदिर में दर्शन के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गई। नैला पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। नैला थाना प्रभारी रीना नीलम कुजूर ने बताया कि नैला स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि नहरिया बाबा मंदिर के पास एक किशोरी की लिंक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।

नैला चौकी क्षेत्र की घटना।

नैला चौकी क्षेत्र की घटना।

ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि 3 लड़कियां नहरिया बाबा मंदिर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, इनमें से 2 लड़कियों ने ट्रैक पार कर लिया था, लेकिन प्रिया के पटरी पार करने से पहले ही लिंक एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन प्रिया के ऊपर से होती ही निकल गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव मंदिर से करीब 20 मीटर की दूरी पर मिला है। मंगलवार को शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

मृत नाबालिग के पिता श्रीराम सूर्यवंशी ने बताया कि मेरी बेटी प्रिया घर से घूमने के लिए निकली थी। वो देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तो चिंता में वे उसे ढूंढने के लिए निकल ही रहे थे कि बेटी के ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूल के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular