Tuesday, December 30, 2025

              CG: B.Com फर्स्ट ईयर के छात्र ने लगाई फांसी… खर्च चलाने करता था पार्ट टाइम जॉब, 2 दिन पहले घर से लौटा था

              BHILAI: भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Com फर्स्ट ईयर के छात्र मोहित मेहता (19 वर्ष) ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही अपने घर राजस्थान से लौटा था। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

              जानकारी के मुताबिक मोहित मेहता मूलत: हरियाणा के हिसार का रहने वाला था। वो भिलाई के तालपुरी के पारिजात कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। रविवार को लड़कों ने देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है। जिसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी।

              खर्च चलाने पार्ट टाइम करता था जॉब

              कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मोहित 6-7 महीने पहले ही पारिजात कॉलोनी में मकान नंबर 29C में रहने आया था। उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसलिए अपना खर्च निकालने के लिए वो रिसाली स्थित गर्ग शूज में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। दुकान में काम करने वाले एक साथी के साथ क्वार्टर शेयर कर रहता था।

              पंखे से लटकी मिली लाश

              जब रविवार शाम 5 बजे के आसपास दोस्तों ने मोहित को फोन किया, तो किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला। सोमवार सुबह उसके दोस्त तालपुरी स्थित कमरे में देखने पहुंचे। तब उन्होंने देखा कि मोहित की लाश पंखे से लटकी हुई थी।

              दो दिन पहले राजस्थान से लौटा था

              मोहित के पार्टनर ने बताया कि मोहित अपने घर राजस्थान गया था। जहां से दो दिन पहले ही भिलाई वापस आया था। इस दौरान उसने किसी को कोई परेशानी या अन्य समस्या के बारे में नहीं बताया। अचानक ही उसने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने पूरे कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


                              Hot this week

                              रायपुर : कुपोषण पर बड़ी जीत : मासूम रियांश की जिंदगी में लौटी मुस्कान

                              आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य तंत्र और परिवार के समन्वित प्रयासों से...

                              रायपुर : श्री पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर उन्नयन महा अभियान का शुभारंभ

                              उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैंक एकाउंट एवं क्यूआर कोड...

                              KORBA : जिले में 30 दिसंबर तक किसानों से 1012651.60 क्विंटल धान की हुई खरीदी

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष...

                              Related Articles

                              Popular Categories