Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: जिला हॉस्पिटल सहित 6 हॉस्पिटलों में ई.टी.पी. प्लांट प्रारंभ, सीजीएमएससी के...

CG: जिला हॉस्पिटल सहित 6 हॉस्पिटलों में ई.टी.पी. प्लांट प्रारंभ, सीजीएमएससी के कार्यों में आयी तेजी…

  • ई टी पी प्लांट से गंदे पानी का होगा शुद्धिकरण

बलौदाबाजार: कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी आयी है। इसके तहत जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार, सिविल हॉस्पिटल भाटापारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन, पलारी, सिमगा, कसडोल, बिलाईगढ़ में ई टी पी प्लांट (इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) प्रारंभ कर दी गई है। इससे हॉस्पिटल के गंदे पानी का शुध्दिकरण कर उपयोग लायक बना दी जाती है। ई टी पी प्लांट के तहत अस्पताल व नाली का गंदे पानी को चार स्टेज में बैक्टीरिया की मदद से सेकेंडरी उपयोग के लायक गंदे पानी की समस्या को हमेशा के लिए सुलझा लिया गया है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी लिमिटेड द्वारा निर्माण किया गया है, अस्पताल से निकले गंदे पानी को प्लांट में दाने अलग अलग टंकियों में चरणबद्ध तरीके से बायोकल्चर की मदद से फिल्टर किया गया है। अस्पताल का गंदा पानी एमबीबीआर से युक्त पहले एरिगेशन टैंक में पहुंचता है तत्पश्चात बायोकल्चर से युक्त एरिगेशन टैंक नंबर 2 में जाता है। गंदे पानी का शुद्धीकरण स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर के क्लियर टैंक तक पहुंचता है। फिल्टर सिलेंडर के माध्यम से पानी शुद्ध होकर आखरी ट्रीटमेंट टैंक पहुंचकर स्टोर हो जाता है। फिल्टर सिलेंडर हाइपोक्लोराइड टैंक का कनेक्शन जुड़ा रहता है इस तरह गंदा पानी सेकेंडरी उपयोग के लिए शुद्ध हो जाता है। उक्त कार्य में उप अभियंता शिवम गुप्ता, सहायक अभियंता अजय कापसे विशेष योगदान रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular