रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में एक चोर का चोरी करना उसकी मौत की वजह बन गया। जिस घर में वह चोरी की नीयत से घुसा, वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिर उसके हाथ-पैर को रस्सी में बांधकर उसकी बेदम पिटाई कर दी। जिससे चोर को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मोबाईल चोरी कर भागते,लोगों ने दबोच लिया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राजेश रैला है। 25-26 अगस्त की रात वो चंदखुरी बस्ती के रहने वाले तुलाराम धीवर के घर में चोरी करने घुसा था। जहां वो मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। तभी शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसके हाथ पैर को बांध दिया। फिर उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगे।
चोर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
रात भर पीटते रहे,सुबह अस्पताल रेफर
मंदिर हसौद थाना TI रोहित मानेकर ने बताया कि आरोपियों ने उस युवक को रात 3 बजे के करीब पकड़ा था। वे उसे घेरकर सारी रात मारते रहे। उन्होंने सुबह 8 बजे के करीब पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहुलुहान हो चुके युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में असन्न धीवर,सुनील वर्मा,भानु यादव,लेखु ध्रुव और उत्तम साहू सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।