Monday, November 11, 2024






Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG NEWS: यात्री बस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत... छत्तीसगढ़...

CG NEWS: यात्री बस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत… छत्तीसगढ़ से तिरुपति के लिए निकली थी बस, आंध्रप्रदेश के नेल्लूर में हादसा; 4 यात्री घायल

JAGDALPUR: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से तिरुपति के लिए निकली यात्री बस आंध्र प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बसे सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि 3 से 4 यात्री घायल हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मामला नेल्लूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जगदलपुर से तिरुपति के लिए निकली थी। बस विजयवाड़ा होते हुए तिरुपति जा रही थी। इसमें बस्तर समेत आंध्र प्रदेश के भी लोग सवार थे। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे आंध्र प्रदेश में नेल्लूर के पास टर्निंग प्वाइंट पर बस पहुंची। यहां बस की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर घायल हो गया।

ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर, सड़क हादसे में 3 से 4 यात्री घायल हैं।

ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर, सड़क हादसे में 3 से 4 यात्री घायल हैं।

बस में सवार करीब 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक के चालक को भी चोट आई है। हादसे के बाद उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने फौरन पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल मृतक और घायलों के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -



Most Popular