Tuesday, September 10, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: 'आओ बात करें' के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर...

Chhattisgarh: ‘आओ बात करें’ के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं बीजादूतीर स्वयंसेवक…

बीजापुर: जिले में जिला प्रशासन के प्रयास से बीजादूतीर स्वयंसेवक कार्यक्रम संचालित है जिसमें जिले के सैकड़ों युवा स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर सेवा दे रहे हैं गर्भवती माता  किशोरी, युवा, बालिका बच्चे, बुजुर्ग, अक्सर मानसिक पीड़ा से ग्रसित होते हैं और पीड़ा को अपने अंदर रखकर तनाव की स्थिति में चले जाते हैं  ”आओ बात करें”  प्रोग्राम में समुदाय को यह समझने में मदद मिल रहा कि कैसे एक दूसरे से बात करके तनाव से बाहर आ सकते हैं मानसिक पीड़ा से बाहर आने का एक ही माध्यम  है एक दूसरे से बात करना एवं  स्वयं प्रोत्साहित होना और सकारात्मक सोच रख कर जीवन जीना यह प्रयास में बीजादूतीर स्वयंसेवक लगातार लोगों को व्यवहार परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे हैं समुदाय के साथ बात करके गृह भ्रमण के द्वारा, नारा लेखन के द्वारा मानसिक पीड़ा से बचने हेतु  बीजादूतीर स्वयंसेवक मार्गदर्शन कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular