Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: आपदा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत...

Chhattisgarh: आपदा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत…

बेमेतरा: छ.ग. राजस्व पुस्तक परिपत्र के 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्ति के निकटतम वारिसान को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर बेमेतरा श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 4 आपदा पीड़ित परिवारों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। राजस्व शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील बेरला के ग्राम बहेरघट निवासी आरती निषाद की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन चन्द्रश निषाद को 4 लाख रुपये एवं ग्राम सलधा निवासी लेखनारायण की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन कमल यादव को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी तरह तहसील नांदघाट के ग्राम जुनवानीकला निवासी महेन्द्र वर्मा की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन चम्पा बाई को 4 लाख रुपये एवं ग्राम घूरसेना निवासी कमलेश साहू की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन यशोदाबाई को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular