कोंडागांव: जिले में शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया है। उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मर्दापाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल को बेटी की लापता होने की शिकायत पिता ने थाने में दर्ज कराई। 28 अप्रैल को नाबालिग घर आ गई, तो पूछताछ की गई। ग्राम हसलनार निवासी खेमेश्वर बघेल प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर उसे भगा ले गया था। जहां शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपी खगेश्वर बघेल पिछले कई महीने से नाबालिग का शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)