Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: ब्राउन शुगर बेचता था, मगर पकड़ा गया.. लड़के-लड़कियों को करता था...

Chhattisgarh: ब्राउन शुगर बेचता था, मगर पकड़ा गया.. लड़के-लड़कियों को करता था सप्लाई, पुलिस ने एक लाख का माल किया जब्त

Durg: दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की भिलाई में आशीष दुबे नाम का युवक ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है। पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मौके पर रेड मारी। वहां से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष दुबे बताया। उसके कब्जे से 15 नग ब्राउन शुगर पुड़िया जब्त की।

जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह ब्राउन शुगर लाता कहां से था और किसे किसे सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से उन्हें बड़ी लीड मिल सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवाओं को सप्लाई करता था नशीला पदार्थ
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आशीष दुबे ने बताया कि वह ब्राउन शुगर को आस-पास के युवाओं को सप्लाई करता था। भिलाई और दुर्ग शहर में इस नशीले पदार्थ की काफी डिमांड है। पुलिस का कहना है कि यह काफी महंगा और खतरनाक नशीला पदार्थ है।

सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि आरोपी का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही यह पता किया जा रहा है कि वह खुद इसे लाकर सप्लाई करता था, या फिर इस अवैध कारोबार में और कोई भी शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular