Thursday, May 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- ट्विन सिटी में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे...

BCC News 24: CG न्यूज़- ट्विन सिटी में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 23 संक्रमित.. छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में 94 केस मिले, रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 संक्रमित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के बीच ट्विन सिटी दुर्ग-भिलाई में कोरोना विस्फोट हुआ है। वहां तीन महीनों में पहली बार 24 घंटे के भीतर 23 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 16 जिलों में 94 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.48% तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 6372 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 94 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे अधिक 23 मरीज दुर्ग जिले से सामने आए हैं। उसके बाद रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

6 हजार सैंपलों की जांच हो रही रोजाना

कोरबा में 7, सूरजपुर में 6, रायगढ़ में 5 और सरगुजा-बेमेतरा में 4-4 मरीज मिले। राजनांदगांव, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा में 3-3 और बलौदा बाजार में 2 नए लोगों में संक्रमण पाया गया। बालोद, मुंगेली, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में भी एक-एक मरीज का पता चला है।

आखिरी बार 4 मार्च 2022 को एक साथ इतने मरीज मिले थे। उस समय एक दिन में 18 से 20 हजार नमूनों की जांच हो रही थी। जबकि अभी रोजाना की जांच 6 हजार तक पहुंची है। इस महीने की शुरुआत में यह दो से तीन हजार प्रतिदिन तक पहुंच गई थी।

मरीजों की संख्या बढ़कर 406 हुई

नए मरीजों की बाढ़ के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है। इनमें सबसे अधिक 119 मरीज केवल रायपुर में ही हैं। दुर्ग में 64 मरीज हैं। वहीं बिलासपुर में 46, कबीरधाम में 22, सरगुजा में 21, राजनांदगांव, रायगढ़ और कोरबा में 15-15 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अभी केवल चार जिलों में शून्य संक्रमण दर

जून महीने के तीसरे सप्ताह में छत्तीसगढ़ के केवल चार जिले ही ऐसे हैं जहां संक्रमण का कोई मामला नहीं है। इसमें धमतरी, कोण्डागांव, सुकमा और नारायणपुर का नाम शामिल है। एक दिन पहले तक ऐसे शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या पांच थी। उसमें बीजापुर जिला भी शामिल था। शनिवार को बीजापुर में भी संक्रमण का एक मामला सामने आया और वह खतरे में आ गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular