Thursday, September 18, 2025

सिंधिया से मिले डिप्टी CM… अंबिकापुर और बिलासपुर एयरपोर्ट को लेकर अहम चर्चा, टीएस बोले- जल्द ही दोनों जगहों के काम पूरे होंगे

रायपुर: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री से अंबिकापुर और बिलासपुर के एयरपोर्ट के सम्बन्ध में विषेश चर्चा की। सिंहदेव ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार से जारी चर्चा के अनुसार जल्द ही दोनों एयरपोर्ट के काम पूरे होंगे।

इस मुलाकात को लेकर सिंहदेव ने कहा- सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के लिए इससे पहले डीजीसीए (DGCA) की ओर से 67 बिंदुओं के मापदंड को पूरा करने का निर्देश दिया गया था और इस पर प्रक्रिया लगभग पूर्ण है जिसके बाद निरीक्षण होना है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में यह रिपोर्ट पेश होने और उसके निराकरण के बाद एयरपोर्ट के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

सिंहदेव ने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा- इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया। बिलासपुर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई ज़मीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी। मंत्री जी से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। सिंहदेव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एयरपोर्ट के काम जल्द पूरे होंगे।

एयरपोर्ट का हो चुका है निरीक्षण
अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का निरीक्षण एक बार डीजीसीए की टीम कर चुकी है। तीन दिनों तक डीजीसीए की एक की टीम ने दरिमा में रुककर निर्धारित मापदंडों का परीक्षण किया था इसमें कई बिंदुओं पर कमियां बताई गई थी उन कमियों को भी राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने दूर करा दिया है। इसकी जानकारी भी प्रेषित की जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से आश्वस्त किया गया है, कि कमियों को दूर करने संबंधी रिपोर्ट मिलते ही फिर से निरीक्षण करा विमान सेवा आरंभ कराने लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories