Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तीसगढ़ ओलंपिक राज्य शासन की महती योजना, खेल प्रतियोगिताओं का सफल...

कोरबा: छत्तीसगढ़ ओलंपिक राज्य शासन की महती योजना, खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सुनिश्चित कराएं – महापौर

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसााद ने जोन अध्यक्षों व अन्य अधिकारियों की ली बैठक, जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के त्रुटिरहित आयोजन हेतु दिया मार्गदर्शन

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक के जोन स्तरीय अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा है कि चूंकि छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महती योजना है, जो राज्य के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किए जाने से संबंधित है, अतः विभिन्न स्तरों पर खेली जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं का त्रुटिरहित सफल आयोजन सुनिश्चित कराएं। जोन में शामिल वार्डो के वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें।

राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन के तहत महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभा कक्ष मंे छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के निगम द्वारा नियुक्त जोन अध्यक्षों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर खेल प्रतियोगिताओं के त्रुटिरहित आयोजन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। यहॉं उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राजीव मितान क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया जा चुका है। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इन क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की समीक्षा भी की। उन्होने अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अतिमहत्वपूर्ण योजना है, इसका उद्देश्य राज्य के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करना, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करना तथा उनमें इन खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना व खेल भावना का विकास करना है। उन्होने कहा कि क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात अब 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं, अतः निगम क्षेत्र के सभी 17 खेल जोन में इन प्रतियोगिताओं का त्रुटिरहित व सफल आयोजन सुनिश्चित कराएं।

पार्षद व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने बैठक में बताया कि नगर निगम केारबा क्षेत्र के 04 वार्ड व इन वार्डो के 08 क्लब को सम्मिलित करते हुए 01 जोन बनाया गया है, इस प्रकार निगम क्षेत्र में कुल 17 जोन में जोन स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न होनी हैं। उन्होने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी 17 खेल जोन में निगम के एम.आई.सी.सदस्यों, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को मेरी ओर से नामांकित किया गया है, इन नामांकित जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें।

प्रतियोगिताओं में 14 खेल विधाएं शामिल हैं – शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ ओलंपिक में राज्य के 14 पारंपरिक खेल विधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड, कब्बडी, खो-खो, रस्सा कसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि खेल विधाएं शामिल हैं।

बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पालूराम साहू, रवि चंदेल, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा व बी.पी.त्रिवेदी, जोन अध्यक्ष ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव,तपन तिवारी, डी.सी.सोनकर,  प्रकाश चन्द्रा, विवेक रिछारिया, एच.आर.बघेल, गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, राहूल मिश्रा, विनोद नेताम, रघुराज सिंह, रामेश्वर कंवर, अरविंद सिंह आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular