Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: जशपुरनगर: प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने हितग्राहियों को चेक, वन अधिकार...

CG: जशपुरनगर: प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने हितग्राहियों को चेक, वन अधिकार पट्टा और सामग्री वितरण किया…

जशपुरनगर: उच्च शिक्षा, कौशल विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने सोमवार को कुनकुरी विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय के परिसर में हितग्राहियों को सामग्री, चेक और पट्टा वितरण किया और योजना की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक भरतपुर सोनहत व उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने 10 हितग्राहियों को सरसो, अलसी मिनी कीट वितरण और 03 समूहों को छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् 45 हजार का चेक वितरण किया। इनमें गड़ाकांटा के मिलन समूह, नवापारा के सितारा समूह और कण्डोरा के गायत्री समूह शामिल हैं। इसी प्रकार 18 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण किया। इनमें जोकबहला के रंजीत लकड़ा, प्रकाश लकड़ा, नारायणपुर के शोभन्तु राम, भुनेश्वर यादव, नरेन्द्र यादव, शेखर यादव, नीरा प्रजापति, भौवा राम, चिटकवाईन के लक्ष्मण राम, रघुनाथ राम, मोती राम, रामदयाल राम, पूरन राम, रोहित यादव, सलियाटोली के परखितो यादव, डुमरटोली के शंकर यादव, सिरू यादव और चटकपुर के श्रीमती तिजो शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular