Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: सभापति, आयुक्त ने की मां सरस्वती की पूजा अर्चना...

कोरबा: सभापति, आयुक्त ने की मां सरस्वती की पूजा अर्चना…

  • बसंत पंचमी पर गीतांजलि भवन स्थित निगम की लाइब्रेरी में संपन्न हुई मां सरस्वती पूजा

कोरबा (BCC NEWS 24): सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने बसंत पंचमी के अवसर पर गीतांजलि भवन स्थित निगम की लाइब्रेरी में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा ज्ञान की देवी मां वीणा वादिनी से नगर के अमन चैन व आम जन की सुख समृद्धि की कामना की, संसार में ज्ञान का प्रकाश फैले, इसका आशीर्वाद मां सरस्वती से मांगा। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर , पार्षद धर्म निर्मले, एल्डरमैन सनत दास दीवान,बच्चू लाल भवानी ,अपर आयुक्त खजांची कुमार ,उपायुक्त बीपी त्रिवेदी आदि के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के गीतांजलि भवन स्थित लाइब्रेरी में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया था ,सभापति श्री सोनी एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने उक्त आयोजन में पहुंचकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा नगर के अमन चैन व आम नागरिकों की सुख शांति की कामना मां सरस्वती से की। इस मौके पर आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे ने गीतांजलि भवन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया , वहां की व्यवस्थाओं को देखा लाइब्रेरी में रखी गई पुस्तकों का अवलोकन किया तथा लाइब्रेरी के बेहतर संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर  कहा कि चूंकि यह लाइब्रेरी आम लोगों के लिए बहुत अधिक उपयोगी लाइब्रेरी है , जहां पर काफी संख्या में लोग पठन-पाठन हेतु पहुंचते हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थी भी यहां पर अपनी तैयारियों को लेकर नियमित रूप से आते हैं, निश्चित रूप से लाइब्रेरी की व्यवस्था बहुत अच्छी है ,उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई इच्छुक व्यक्ति जिनके पास पुस्तकें हैं , तथा वह लाइब्रेरी में पुस्तके देना चाह रहे हैं , वे अपनी पुस्तकें व पाठ्य सामग्री लाइब्रेरी में दे सकते हैं , इससे अन्य लोगों को पठन-पाठन में काफी सहायता मिल सकती है तथा उनके यहां रखी हुई पुस्तकों का बेहतर उपयोग  हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular