Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर ने तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक के सड़क डामरीकरण कार्य...

कोरबा: महापौर ने तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक के सड़क डामरीकरण कार्य का कराया शुभारंभ…

  • पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज आई.टी.आई.चौक तानसेन चौक से  चेकपोस्ट तक किए जाने वाले डामरीकरण कार्य का मौके पर पहुंचकर शुभारंभ कराया, उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को करने एवं डामरीकरण कार्यो के निर्धारित मानदण्डों का पूर्ण पालन किए जाने के निर्देश अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य पालूराम साहू, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने 01 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से आई.टी.आई.चौक तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक प्रारंभ हुए सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ कराते हुए कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर प्रयास से निगम क्षेत्र की सड़कों के साथ-साथ कोरबा जिले की अन्य सड़कों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण व नवनिर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा बालको मुख्य मार्ग पर तानसेन चौक से चेकपोस्ट तक के सड़क डामरीकरण कार्य की शुरूआत आज कराई गई है। डामरीकरण कार्यो के निर्धारित मानदण्डों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाएं, इस हेतु अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में सड़कों के साथ-साथ वार्ड व बस्तियों में विभिन्न विकास कार्यो पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है, विशेषकर आमनागरिकों को पानी, बिजली, साफ-सफाई, सड़क रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता नही रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular